News Addaa WhatsApp Group

6 सितंबर को मनाई जाएगी हरतालिका तीज, पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिन रखेंगी व्रत

Ved Prakash Mishra

Reported By:

Sep 4, 2024  |  4:26 PM

9 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
6 सितंबर को मनाई जाएगी हरतालिका तीज, पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिन रखेंगी व्रत
  • भगवान शिव-पार्वती का मिलेगा आशिर्वाद

हाटा/कुशीनगर। भगवान शिव और माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए जहां भक्त कई प्रकार की पूजा अर्चना करते हैं वहीं, हरतालिका तीज करने से भी भक्तों को भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद मिलता है।इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति और संतान की रक्षा के लिए व्रत रखती हैं. हर तालिका तीज पर भगवान शिव और माता पार्वती की विधि पूर्वक पूजा अर्चना की जाती है।ऐसे में इस वर्ष 6 सितंबर को हरि तालिका तीज का व्रत रखा जाएगा।

आज की हॉट खबर- गोरखपुर:- खूब सजा है गोरखनाथ मंदिर, मकर संक्रांति से पहले...

देशभर में इस व्रत के दौरान महिलाओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते है। आचार्य पंडित अभिषेक कुमार पाठक ने बताया कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 5 सितंबर दोपहर 12:20 पर शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन 6 सितंबर दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार हर तालिका तीज का व्रत 6 सितंबर शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा। आचार्य श्री पाठक ने बताया कि हरि तालिका तीज पूजा के लिए सुबह का समय बहुत ही उत्तम कहा गया है।ऐसे में इस दिन शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 5 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. इस दिन शुक्ल योग का निर्माण हो रहा है, जो रात 10 बजकर 15 मिनट तक रहेगा. उसके बाद हस्त नक्षत्र भी बन रहा है जो अगली सुबह 9 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।

आचार्य ने बताया कि तीज के दिन दान-पुण्य करना भी काफी शुभ माना गया है. इस दिन दान करें करने के लिए शुभ समय सुबह 11 बजकर 55 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक बताया गया है. हर तालिका तीज के दिन भगवान शिव व माता पार्वती की विधिवत उपासना करने से और माता पार्वती को श्रृंगार का सामान अर्पित करने से पारिवारिक और दांपत्य जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इसके साथ ही सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं.इस विशेष दिन पर दान-पुण्य कर्म करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और देवी-देवतावीओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। संतान प्राप्ति के लिए भी तीज व्रत को बहुत ही उत्तम माना जाता है और भगवान शिव माता पार्वती की कृपा से निसंतान को संतान की प्राप्ति होती है।

संबंधित खबरें
कालयुक्त नामक नूतन सम्वत्सर 2082, वासन्तिक नवरात्र रविवार से प्रारम्भ
कालयुक्त नामक नूतन सम्वत्सर 2082, वासन्तिक नवरात्र रविवार से प्रारम्भ

खड्डा, कुशीनगर। महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट के ज्योतिषाचार्य पं. राकेश पाण्डेय बताते है…

मकर संक्रान्ति कल मंगलवार को, जाने कैसे मनायें पर्व
मकर संक्रान्ति कल मंगलवार को, जाने कैसे मनायें पर्व

खड्डा/कुशीनगर। महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान के ज्योतिषाचार्य पं.राकेश पाण्डेय बताते है कि मकर संक्रान्ति…

भागवत कथा से ही मानव को मोक्ष मिलता है: आचार्य सच्चिदानंद
भागवत कथा से ही मानव को मोक्ष मिलता है: आचार्य सच्चिदानंद

मथौली बाजार/कुशीनगर । नगर पंचायत मथौली के के वार्ड नंबर 15 स्वामी विवेकानंद नगर…

रामकोला: श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुन आत्म विभोर हुए श्रद्धालु 
रामकोला: श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुन आत्म विभोर हुए श्रद्धालु 

रामकोला/कुशीनगर। रामकोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर ( पपउर) में चल…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking