Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 17, 2023 | 5:03 PM
478
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । रविवार को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन मे चलाए जा रहे अपराध व अपराधियो के विरूद्ध के तहत अभियान, वांछित/वारण्टियो की गिरफ्तारी के क्रम में विभिन्न चोरी के मुकदमो मे चोरी गये सामान व रुपये के साथ नगर के पिपराइच मोड़ से प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह मय टीम ने
अभियुक्तगण जलालुद्दीन पुत्र नूर मोहम्मद , शुभान अली पुत्र नोसे अली , अजीम पुत्र इन्तजार ,सलमान पुत्र अहमद नूर निवासीगण गनीमतनगर शाहपुर थाना को0 भोजपुर जनपद मुरादाबाद चोरी के समान व रुपये के साथ गिरफ्तार किया। उपरोक्त अभियुक्तों के बिरुद्व अंय प्रदेशो में आपराधिक इतिहास के मामले है। इस गिरफ्तारी के दौरान उ0नि0 चन्द्रभूषण पाण्डेय,संतराज यादव, ओमप्रकाश गुप्ता,
का0 सतीष चन्द , डब्लू कुमार
,गिरिश कुमार , रामनिवास मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा