Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 3, 2024 | 10:04 PM
1185
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोरटप भिसवां निवासी एक 20 वर्षीय युवक की देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।
रविवार को देर शाम घोरटप भिस्वां निवासी मुक्तेश्वर चौहान पुत्र प्रदुम्न चौहान उम्र लगभग 20 वर्ष जो अपना ट्रैक्टर लेकर घर जा रहा था और गांव के समीप पंचायत भवन के पास पहुंचा था कि उसी समय तेज हवा के साथ बारिश व आकाशीय बिजली गिरी जिससे गांव से होकर गुजर रहे 11000 केवीए के हाई टेंशन तार मुक्तेश्वर के उपर ही गिर गया जिससे वह धू धू कर मौके पर जल गया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे किसी तरह तार से अलग किया और आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा लाए जहां डाक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। मुक्तेश्वर अभी अविवाहित था ।उसकी दर्दनाक मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वहीं सूचना पर पहुंची हाटा कोतवाली पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर समाचार हाटा