Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 13, 2024 | 10:31 AM
670
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। नगर में पहली बार 51 कुण्डीय शनि शांति महायज्ञ का आयोजन आगामी 28 जून से शुभारंभ होगा।
बुधवार को शनि शांति महायज्ञ की आयोजक डा मीना शुक्ला ने बताया कि गोरखपुर मंडल के हाटा में पहली बार 51 कुण्डीय शनि शांति महायज्ञ का आयोजन हाटा नगर के पिपराईच रोड स्थित वर वधू परिणय वाटिका में हो रहा है। महायज्ञ अलौकिक शनि धाम नैनी प्रयागराज के शनि पीठाधीश्वर प्रवीण जी महराज के देख रेख में आयोजित होगा। जिसमें हरियाणा के दिगंबर संत श्री तुरंत पुरी जी महाराज,श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा मां कामाख्या के श्री महंत थानापति परमेश्वर गिरि,श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के श्री सनातन गिरि महंत वीरेंद्र पुरी उर्फ डंडा वाले बाबा,महंत श्री प्रकाश पुरी, महंत श्री अभिरामाचार्य जी प्रयागराज आचार्य मोनू दूबे शामिल होंगे। श्रीमती शुक्ला ने बताया कि इस महायज्ञ में किसी को भी शनि की साढ़े साती,ढैया, मार्केश शनि, कालसर्प दोष, पितृदोष,प्रेतबाधा से ग्रसित हो महायज्ञ में अवश्य भाग लेकर अपना निवारण करें।
महायज्ञ का शुभारंभ 28 जून से कलश यात्रा का शुभारंभ होगा,वहीं 29 जून को यज्ञ हवन आरंभ होगा,यज्ञ हवन की पूर्णाहुति व भंडारा 06 जुलाई को होगा। महायज्ञ में प्रतिदिन शनि कथा, श्रीराम कथा का पाठ किया जाएगा।
Topics: हाटा