Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jan 6, 2024 | 6:48 PM
362
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय तहसील परिसर के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी हीरालाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें कुल 77 मामले आए। जहां मौके पर राजस्व के 8 मामलों का निस्तारण कर दिया गया।
शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 77 मामले आए जिसमें राजस्व विभाग के 56, पुलिस 14, विकास 01, पुर्ति विभाग 01 तथा अन्य 05 मामले आए। जिसमें राजस्व विभाग के 08 मामलों को मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी मोतीचक फूलचंद सरोज, कानूनगो संजीवन मिश्रा, लेखपाल हृदयानंद वर्मा,सहित अन्य मौजूद रहे।
Topics: हाटा