Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 28, 2024 | 8:31 PM
758
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण तथा कुन्दन कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी कसया कुशीनगर के कुशल मार्गदर्शन में अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान, वांछित/वारण्टियो की गिरफ्तारी के क्रम में वृहस्पतिवार को चोरी के लेपटाप के साथ नगर के गोरखपुर चौराहे पर उपनगर निवासी मुकेश गोस्वामी पुत्र महेश गोस्वामी को उपनिरीक्षक अनुराग शर्मा मय टीम ने गिरफ्तार किया।
जमा तलाशी के दौरान उसके पास से एक अदद लेपटाप ASUS VIVO BOOK 15 INTEL CELERON 3350 15-6 INC SERIAL NO L8NOGR037947358 बरामद किया गया और उसके बिरुद्व मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।इस गिरफ्तारी के दौरान का0 राजकुमार , का0 डब्लू कुमार मौजूद रहे।
Topics: हाटा