Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Oct 30, 2023 | 7:13 PM
626
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में सोमवार को तहसील प्रशासन द्वारा प्रशासन चला जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पोखरभिंडा,सोनबरसा में उपजिलाधिकारी हीरालाल की अध्यक्षता में राजस्व टीम के साथ चौपाल लगाया गया जिसमें वरासत व लंबित भूमि विवाद के निस्तारण पेंशन,पीएम किसान आदि समस्याओ का निस्तारण मौके पर ही किया गया.
इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे छोटे भूमि के मामले कभी गम्भीर रुप धारण कर लेते हैं शासन का मंशा है कि गांव के छोटे छोटे समस्याओं का समाधान गाव स्तर पर कर दिया जाना चाहिए जिससे भविष्य में बिबाद की स्थिति न बन पाऐ इस चौपाल के दौरान कोटेदार संग्रह अमीन सहित कुछ अन्य विभागीय लोगों के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थिति कर्मचारियों के एक दिन का बेतन काटने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक संजीवन मिश्रा लेखपाल/राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र यादव, लालबचन तिवारी छोटू तिवारी जंगली सिंह अमरनाथ मदन सिंह बिनेसर सिंह आदि मौजूद रहे ।
Topics: हाटा