अहिरौली बाजार/कुशीनगर । हाटा तहसील क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर में गुरुवार को उच्च न्यायालय प्रयागराज तथा तहसीलदार न्यायिक हाटा से पारित बेदखली आदेश के क्रम में हाटा के तहसीलदार धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम गांव में पहुंची और ग्राम पंचायत की पोखरी पर हुए अवैध अतिक्रमण की हटवा दिया।पोखरी के आराजी नंबर 65 / 0.206 हेक्टेयर पर अवैध रूप से काबिज बसंतपुर गांव के ही अश्वनी पांडेय पुत्र रामजी पांडेय सहित तीन अन्य ग्रामीणों के द्वारा टिनशेड डालकर अतिक्रमण किया गया था।तहसीलदार हाटा धर्मवीर सिंह राजस्व टीम के साथ गांव में पहुंचे तथा जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटा दिया गया और पोखरी को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया। तथा पुन अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी प्रशासन द्वारा दी गई।
इस अवसर पर तहसीलदार हाटा के साथ राजस्व निरीक्षक सुकरौली प्रद्युम्न राव ,सजीवन मिश्रा, लेखपाल नीरज कांत ,विश्व प्रकाश राजन , श्यामचंद सिंह वीरेंद्र सिंह तथा अहिरौली बाजार थाने के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…