Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Oct 16, 2023 | 8:03 PM
616
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कम्पोजिट विद्यालय बेलवा सुदामा, झांगा पर प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुई।
सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र पर खंड शिक्षा अधिकारी के अनुपस्थिति में नोडल शिक्षक दिवाकर मणि त्रिपाठी द्वारा किया गया। तत्पश्चात सर्व प्रथम दौड़ प्रतियोगिता का प्रारंभ हुई। दौड़ में 50मीटर में आर्यन सिंह,100मीटर में आयुष गुप्ता,200मीटरविद्या सिंह,400/मीटर में सूरज गोंड व बालिका वर्ग में रीमा यादव, निकिता सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में प्रा स्तर से कम्पोजिट विद्यालय सिंहपुर,व उच्च प्राथमिक से कम्पोजिट विद्यालय बेलवा सुदामा प्रथम विजेता रहा।इस मौके पर न्याय पंचायत झांगा के सभी विद्यालयों से बच्चों ने प्रतिभाग किया। दोपहर में पुड़ी सब्जी वितरित किया गया।और अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में व्यायाम शिक्षक दिनेश कुमार सिंह, शिक्षक संकुल,पंकज शुक्ला, विवेक पांडेय,व आयोजक प्रवीण कुमार मल्ल सहित तमाम शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
सभी का धन्यवाद ज्ञापन नोडल शिक्षक दिवाकर मणि त्रिपाठी ने किया और 27/10/23को ब्लाक स्तरीय रैली में न्याय पंचायत से अधिक से अधिक संख्या में पदक विजेता बनने की शुभकामनाएं दीं गई।और अंत में राष्ट्रगान के साथ क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ।
Topics: हाटा