News Addaa WhatsApp Group link Banner

हाटा: शरद कालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ

Ved Prakash Mishra

Reported By:
Published on: Sep 20, 2024 | 6:07 PM
216 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

हाटा: शरद कालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ
News Addaa WhatsApp Group Link

हाटा/कुशीनगर। शुक्रवार को त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड रामकोला के गन्ना परिक्षेत्र के अंतर्गत विजयपुर ब्लॉक के सर्किल न०3 के लंगड़ी ग्राम में शरद कालीन गन्ना बुवाई कार्य 2024 का शुभारंभ इकाई प्रमुख यशराज सिंह ने फीता काट कर किया तथा उपरोक्त कार्य के लिए कृषक अजय कुशवाहा को शुभकामना दिया तथा कृषको को संबोधित करते हुए बताया कि शरद काल में बुवाई किए गन्ने का उत्पादन बसंत कालीन बुवाई के अपेक्षाकृत काफी बेहतर होता है , तथा किट बीमारी आदि का आपतन भी कम होता है,किसान भाई गन्ने के साथ सहफसली ले कर ज्यादा लाभ कमा सकते हैं , श्री सिंह ने किसान भाईयों से को०0118 प्रजाति के गन्ने के बुवाई के लिए कहा और बताया कि को० 0238 गन्ना प्रजाति जो कि लाल सड़न रोग ग्रसित का बुवाई कदापि न करे तथा ट्राइकोडर्मा जैव फफूंदनाशी का प्रयोग अवश्य करें ।

आज की हॉट खबर- एसपी कुशीनगर की मिडनाइट रेड: बैरियरों की सुरक्षा व्यवस्था का...

बुवाई शुभारंभ के समय चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबन्धक विकास डॉ एस०के० त्रिपाठी ,जोनल इंचार्ज राघव वर्मा, ब्लाक इंचार्ज रणविजय सिंह फिल्ड सुपरवाइजर मंजीत राव, सुनील सिंह, दिनेश राव ,निलेश सिंह ,उपेन्द्र सिंह तथ,प्रगतिशील कृषक पंकज सिंह , भागीरथी चौहान आदि उपस्थित रहे

Topics: हाटा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking