हाटा/कुशीनगर। राज्य स्तरीय शैक्षिक समागम में बेसिक शिक्षा मंत्री ने सुकरौली की शिक्षिका ऋचा सिंह को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया।
बेसिक शिक्षा विभाग व मिशन शिक्षण संवाद के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय शैक्षिक समागम का अयोजन किया गया । यह कार्यक्रम अलीगढ़ स्थित कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में आयोजित हुआ था।
प्रदेश भर के उत्कृष्ट शिक्षकों ने इसमें प्रतिभाग किया। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विकास खंड सुकरौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहुलिया की शिक्षिका ऋचा सिंह को शैक्षिक कार्यों एवं नवाचारों के लिए सम्मानित किया। इस शैक्षिक समागम में प्रदेश भर के उत्कृष्ट शिक्षको द्वारा विभिन्न शैक्षिक नवाचारों का प्रस्तुतिकरण किया गया जहां ऋचा सिंह ने अपने कार्यों नवाचारों की प्रस्तुति करते हुए मूल्य शिक्षा एवं बालिका शिक्षा के आवश्यकता व महत्त्व पर अपने विचार रखने पर बेसिक विभाग ने इनकी मेहनत के सराहना किया और इन्हें पुरस्कृत किया।