Reported By: Ved Prakash Mishra
            
                Published on: Sep 29, 2024 | 7:38 PM            
            485
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गोरखपुर चौराहे के समीप फोरलेन सड़क पर जा रहे एक बाइक सवार ने खडी ट्रक में मारी जोरदार ठोकर , मौके पर वाइक सवार की मौत हो गई।
रविवार को देर शाम लगभग सात बजे हाटा कोतवाली क्षेत्र के टीकरी सकरौली निवासी धर्मसागर पुत्र राम केवल अपने बाइक से गोरखपुर की तरफ जा रहा था कि नगर क्षेत्र के गोरखपुर चौराहे के समीप फोरलेन सड़क पर पहले से खड़े ट्रक में पीछे से तेज गति से जा भिड़ा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।वहीं मौके पर मौजूद लोगों की सूचना बरिष्ठ उपनिरीक्षक मंगेश मिश्र मय टीम मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।वहीं मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक फोरलेन सड़क पर दोपहर से ही खड़ा था।
बीते दिनों वहीं पर बाइक सवार दो युवकों की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो चुकी है परंतु जिम्मेदार हाइवे पर खड़ी गाड़ियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करते जिससे इस तरह की घटनाएं घट रही है।
Topics: हाटा