Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 26, 2023 | 4:20 PM
807
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गाव मठिया मिश्र के सिवान में रविवार को एक व्यक्ति का लावारिस शव मिला था ।जिसकी पहचान झारखंड प्रदेश के जनपद सिंहमडेरा के गाव कैरबेरा कदमटोली निवासी पसकल पुत्र डोमनिक एक्का उम्र 35वर्ष के रुप में हुई है।
पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण पानी में डुबने से हुआ था। परिजनों ने पीएम के बाद शव को लेकर अपने गृहनगर लेकर चले गए।मृतक कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति के ईट भट्ठे पर मजदुरी का काम करता था। परिजनों ने इस सम्बन्ध में थाने में कोई तहरीर नहीं दिया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा