हाटा/कुशीनगर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के देवरिया माइनर में झांगा बाजार से पोखरभिंडा महादेवा माइनर में फाटक के पास एक अज्ञात महिला का शव मिला। देखने से महिला का उम्र 35वर्ष के आस पास लग रहा था।हाथ के नाखून लाल रंग से रंगा था और पैरो में पायल था।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह महिला का शव दो दिन से नहर के फाटक में फसा था।शव का नहर में फसे होने का चर्चा चहु ओर होने पर मंगलवार को किसी ने पुलिस को सूचना दी।सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…