Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Apr 21, 2024 | 5:39 PM
808
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय नगर के हाइबे पर तीन बजे के लगभग गन्ना लदा ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी सर्विस लेन पर ठेला पर डी जे लेकर जा रहा ठेला वाला चोटिल हो गया जहा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रविवार तीन बजे के बाद कोतवाली क्षेत्र के टीकरी गाव निवासी टैक्टर चालक कन्हैया यादव भिस्वा बाजार से गन्ना लादकर पगरा जा रहा था कि हाइबे पर पुरानी खांडसारी के पास टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया वही बगल में वार्ड नं 6देवरिया देहात निवासी मल्लू ठेला लेकर आ रहा था जो इस दुर्घटना के चपेट में आ गया। मौके पर पहुची एन एच आई के एम्बुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया प्राथमिक इलाज के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस घटनाक्रम में आधे घंटे तक हाइबे जाम रहा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराने में सफल रही।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा