Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 18, 2023 | 9:32 PM
1031
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव बतरौली निवासी युवक को जालसाज ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर किया तीन लाख की ठगी,आरोपी के बिरुद्व मुकदमा दर्ज पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बतरौली निवासी कमलेश प्रसाद के लड़के शुभम कुमार को राजेन्द्र प्रसाद पुत्र विकाऊ प्रसाद निवासी छपिया थाना खामपार जिला देवरिया का निवासी है जो पूर्व में आसाम में रेलवे में नौकरी करता था ।
एक रिस्तेदारी में शुभम का उससे मुलाकात हुआ और अपनी ऊची पहुच का हवाला देकर अपने खाते में तीन लाख रुपये ले लिया और उसके बाद नौकरी के नाम पर बर्षो दौड़ाता रहा और इस दौरान शुभम के घर से भी जल्द का भरोसा देकर पचास हजार नगद भी ले गया।इस दौरान नौकरी की उम्मीद न देखकर जब राजेन्द्र से शुभम पैसा वापस की मांग किया तो गाली गुप्ता व जान माल की धमकी देकर भगा दिया।शुभम के पिता के तहरीर पर पुलिस ने सुंसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा