Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 13, 2024 | 4:43 PM
509
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। सोमवार को सी ० बी० एस० सी० ई०बोर्ड द्वारा जारी इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल परीक्षा परिणामों में मैप पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार सफलता अर्जित कर स्कूल एवं माता पिता का नाम रोशन किया।इस अभूतपूर्व सफलता के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल तिवारी प्रबंधक पवन राय, एवं उपप्रधानाचार्य अमित कुमार गुप्ता ने हार्दिक बधाई दी।
वोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणामों में इंटरमीडिएट से सर्वाधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी ज्योति रौनियार,85.40%प्रियाशुसिंह85.60%संजय कुमार 85.20% अमन यादव 81.40%,रहे जबकि हाईस्कूल में प्रांजल चौधरी 94.40% रितिका वर्मा 87.40%तथा शिव कुमार गौतम 86.60% रहा। बच्चों के शानदार सफलता के लिए विधालय परिवार ने हृदय से आभार व्यक्त करता है।
Topics: हाटा