Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Feb 13, 2024 | 4:04 PM
458
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय नगर के ढाढा स्थित संत पुष्पा इंटर कालेज में किडस डे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में छात्रों को सम्बोधित करते हुए नगर चौकी इंचार्ज प्रिंसी पांडेय ने कहा कि जागरूकता से ही सुरक्षा है,जब तक हम जागरूक है तब तक सुरक्षित है इसलिए हर पल हर क्षण जागरुक रहना चाहिए। आज के दौड में बढते साइबर अपराध के बारे में जानकारी जहां दी वही मौजूद छात्रों को अपराध से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर 1098,1090,112,1930,के बारे में जानकारी दी।
नगर चौंकी इंचार्ज सुश्री पांडेय ने कहा कि कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर विधालय परिवार ने सराहनीय कार्य किया है जिसके लिए विधालय परिवार को बधाई देती हूं और इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन करते रहना चाहिए। इस दौरान प्रधानाचार्या ने नगर चौकी इंचार्ज को कालेज के तरफ से एक प्रशस्ति पत्र व शाल ओढा कर सम्मानित किया गया।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा