Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 8, 2023 | 4:48 PM
791
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा कुशीनगर व देवरिया जनपद में पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह,पूर्व राज्यसभा सदस्य कनक लता सिंह, अशोक कुशवाहा,राजेश उर्फ बंटी राव,पूर्व मंत्री मोहसिन खान, किसान सिंह सैथवार, को लोक सभा प्रभारी गण बनाए जाने पर सपा के प्रबुद्ध वर्ग के प्रदेश सचिव बाल कृष्ण मिश्र ने कहा कि प्रभारियों के नियुक्ति में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व मिला है इससे सपा की समतामूलक सोच को अमलीजामा पहनाने का प्रयास किया गया है। इसलिए मैं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष को बहुत बहुत साधुवाद दे रहा हूं।सपा जाति व धर्म से ऊपर उठकर विकास को प्राथमिकता देती हैं, इससे समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आ सके जिससे सामाजिक समरसता कायम हो सके,सपा डाक्टर लोहिया आचार्य नरेन्द्र देव,जय प्रकाश नारायण महात्मा गांधी, चौधरी चरण सिंह के विचारो को समाज में कायम रखने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है सपा हमेशा गरीबो दलितों शोषितों बंचितो के खिलाफ हो रहे अन्याय को दबाने के लिए प्रयत्नशील रहती हैं ।
इस दौरान बधाई देने वालो में उपेंद्र यादव, मिथलेश कुमार मिश्र, अष्टभुजा पांडेय,प्रमोद कुमार तिवारी, अलाउद्दीन खां सहित अन्य मौजूद रहे।
Topics: हाटा