Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Sep 23, 2024 | 9:23 PM
553
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय नगर के बाजार खास में एक व्यक्ति द्वारा गमछे का फंदा लगाकर जान देने का मामला प्रकाश में आया है।
नगर के महाराणा प्रताप नगर निवासी रामभवन गुप्ता पुत्र अलग उम्र 68 वर्ष लगभग, नगर के वार्ड नं 23बाजार खास में मकान बना कर रहते थे पुरा परिवार गोरखपुर रहता है।रामभवन गुप्ता अकेले हाटा मकान पर रहते थे जो बिमार थे और मानसिक रूप से अस्वस्थ थे देरशाम घर के अंदर गमछा का फंदा लगाकर जान दे दी।घर की एक महिला ने देखा बाहर से दरवाजा बंद था जगले के रास्ते बाहर से देखी तो छत की कुंडी से शव लटक रहा था और अगल बगल के लोगों को बताया। सूचना पर मौके पर नगर चौकी इंचार्ज अनुराग शर्मा मय टीम पहुच शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गये।
Topics: हाटा