Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 1, 2024 | 6:17 PM
535
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
Hata News: हाटा/कुशीनगर। कोतवाली क्षेत्र के भिस्वा बाजार के सटे मवन नाले में एक युवक का शव बरामद किया गया।जिसकी पहचान पोखरभिंडा स्थित ईंट-भट्ठे पर कार्यरत मजदूर के रुप में हुई।
शुक्रवार सुबह कोतवाली क्षेत्र के भिस्वा बाजार के सटे मवन नाले में एक युवक का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने नाले से शव निकाला जहां उसकी पहचान पोखरभिण्डा स्थित एक ईंट भट्ठे पर कार्यरत मजदूर सुरेन्द्र पुत्र धर्मदास सा0 कुहिपाट बरवां टोला थाना घाघरा जनपद गुमला झारखंड के रुप में हुई।भट्ठे पर कार्यरत मजदूरों ने बताया कि वह नशे का आदी था। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा