Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 24, 2023 | 5:41 PM
642
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर, स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गाव मठिया के सिवान में स्थित एक कुए में एक व्यक्ति का शव मिला ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
रविवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव मठिया सिवान में गांव के कुछ लोग उधर घुमते हुए दोपहर बाद गये थे कुएं से दुर्गंध निकल रहा था समीप जाकर देखा तो एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया, ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना के बाद उपनिरीक्षक संतराज यादव मय टीम मौके पर पहुच शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पहचान कराने के लिए जुट गये।शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि वह झारखंड राज्य का रहने वाला है और ईधर ही किसी भट्टे पर मजदुरी का काम करता हो।इसी बीच एक ईट भट्ठा मालिक द्वारा अपने भट्ठे से एक मजदूर के गायब होने की बात कही जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा