Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Sep 15, 2024 | 6:39 PM
236
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। शिक्षक एवं साहित्यकार मोहन पाण्डेय भ्रमर को हिंदी दिवस पर नागरी प्रचारिणी सभा देवरिया द्वारा हिन्दी के प्रचार प्रसार में उल्लेखनीय योगदान के लिए 2024 का नागरी श्री ‘सम्मान प्रदान करने पर प्रसन्नता जताई गई है।
श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय में सहायक प्रोफेसर पद पर कार्यरत पाण्डेय को यह सम्मान नागरी प्रचारिणी सभा में हिंदी दिवस पर आयोजित काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह में देवरिया के सांसद शशांक मणि त्रिपाठी एवं सभा के अध्यक्ष आचार्य परमेश्वर जोशी मंत्री डॉ अनिल कुमार त्रिपाठी संयोजक डॉ सौरभ श्रीवास्तव ने प्रदान किया।श्री पाण्डेय की अबतक पांच पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और तमाम शोध पत्र एवं आलेख विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।उनके सम्मान पर विधायक हाटा मोहन वर्मा ने कहा कि हिंदी साहित्य के क्षेत्र में हाटा के साहित्यकार के योगदान का जो सम्मान हुआ है वह पूरे हाटा क्षेत्र का सम्मान है।
श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंधक अग्निवेश मणि मंत्री महामहोपाध्याय आचार्य गंगेश्वर पाण्डेय अध्यक्ष जयप्रकाश पाण्डेय, प्राचार्य डॉ राजेश कुमार चतुर्वेदी
डॉ बशिष्ठ द्विवेदी डॉ संदीप कुमार पाण्डेय, साहित्यकार शैलेन्द्र असीम सच्चिदानंद पाण्डेय कृष्ण कुमार श्रीवास्तव कृष्णा,अक्षय गिरि, सूरज राम आदित्य, परमानंद मिश्र, संपूर्णानंद द्विवेदी
आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
Topics: हाटा