हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में बीते 03तारिख को सुकरौली बाजार में हुई चोरी के मामले के खुलासे में जुटी पुलिस टीम ने आठ शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में जहां सफलता प्राप्त किया वही लगभग दस लाख रुपये के सामान बरामद किया।
रविवार दोपहर बाद कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीते 03तारिख को सुकरौली बाजार में हुई चोरी के फर्दाफास के मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम जुटी हुई थी कि मुखबिर की सूचना पर रविवार को सुबह चार बजे के लगभग सुकरौली बंचरा मार्ग पर भरवा बागीचे के पास से संदीप कुशवाहा पुत्र भरत कुशवाहा निवासी कोटवा बसावन थाना महुआडीह देवरिया, आदित्य गौड उर्फ धर्मराज पुत्र लालबिहारी गौड, शैलेश सिंह उर्फ रतन सिंह पुत्र दरोगा सिंह निवासी सहोदरपटटी थाना महुआडीह देवरिया,दीपक पटेल पुत्र लोरिक पटेल निवासी कोटवा बसावन टोला थाना महुआडीह देवरिया,अतीश कुमार यादव पुत्र इंदल यादव निवासी गोरयाघाट थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया , हेमंत कुमार पुत्र सतीश जायसवाल निवासी मिश्री मुंडेरा थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया, सत्येन्द्र पुत्र जयलाल निवासी सुबिखर थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया,रंजीत भारती पुत्र रामवृक्ष प्रसाद निवासी भीमपुर थाना व जिला देवरिया को गिरफ्तार किया।
उपरोक्त के निशानदेही पर चोरी के दो लोहे का राड,एक रिंच,एक लोहा काटने वाली आरी और दो ब्लेड,एक स्टेपलाइजर एक एम्प्लीफायर,डीजे मशीन,दो माईक,एक डीजे का मिक्सर मशीन,एक गैस सिलेंडर खाली,सात जोडी चांदी की पायल,एक जोडी नयी पायल,दो सोने का मंगलसूत्र,दो जोडी कान की बाली,एक नथिया का झाला और 31000हजार रुपया नगद बरामद हुआ और साथ ही एक घटना में प्रयुक्त मैजिक पिकप वाहन नम्बर यू पी 57एटी9245,और एक अबैध तमंचा बारह बोर और एक जिंदा कारतूस बारह बोर,दो लोहे का नाजायज़ चाकू बरामद हुआ। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के बिरुद्व पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जहा आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी वही इसमें संदीप कुशवाहा के बिरुद्व जनपद के विभिन्न थानों में दर्जनों आपराधिक मुकदमा पंजीकृत है।ये अभियुक्त जनपद में तो चोरी की घटनाओं को जहां अंजाम देते थे वहीं पिपराइच परतावल सहित अंय जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।
इस गिरफ्तारी के दौरान उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, चंद्र भूषण पांडेय,अनुराग यादव हेका सत्यनारायण राय, रणजीत सिंह, सचिन यादव,मुकेश चौहान,राजन जायसवाल अंय मौजूद रहे।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…