Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jul 6, 2024 | 3:16 PM
642
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बस्तापुर में शनिवार सुबह शौच के लिए घर से निकली महिला कलमी देवी पत्नी पूर्णवासी प्रसाद उम्र65का पैर फिसल जाने से तालाब में गिर गयी और पानी में डुबने से उसकी मौत हो गई।
देर समय तक कलमी देवी जब घर नहीं पहुची तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दिया जहा तलाश के बाद उसका शव तालाब में मिला।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतू भेज आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
Topics: हाटा