Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jul 2, 2024 | 9:28 PM
593
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गाव अमवा में सोमवार की रात अज्ञात चोरो में घर में रक्खे गहना व नगदी सहित अंय समान चोरी कर चोर फरार हो गये।पिडीत के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
कोतवाली क्षेत्र के निरज तिवारी व रामनरायन त्रिपाठी निवासी हाटा जनपद देवरिया के घर में पहली जुलाई की रात घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने जहा निरज तिवारी के घर से सोने व चांदी के जेवरात 43000हजारनगदी व अन्य कागजात उठा ले गये है वही रामनारायण तिवारी के घर से 70000हजार नगदी सहित सोने व चांदी के गहने उठा ले गये ।पिडीत के तहरीर पर पुलिस ने बी एन एस 2023के तहत धारा 331(4)व 305दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
Topics: हाटा