Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Mar 12, 2023 | 6:24 PM
525
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बालेश्वर चौराहे पर किराने के दुकानदार की पत्नी को आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सिंहपुर निवासी रवि कुमार गुप्ता का बालेश्वर चौराहे पर किराने की दुकान है जहां महाराजगंज जनपद निवासी अशोक भारती निवासी धनहानायक थाना श्यामदेउरवा,सुनील निवासी सिसवा बाबू महाराजगंज आते जाते और समान की खरीददारी करते रहते थे जिससे उन लोगो से परिचय हो गया। बातचीत के दौरान उपरोक्त लोगों ने बताया कि वो लोग सिक्रेट डिटेक्टीव इम्प्रूवमेंट सर्वे विभाग के कर्मचारी है और हम लोगों की पहुच ऊपर तक है और स्वास्थ्य विभाग और आंगनवाड़ी में नियुक्ति कराना दाये वाये का खेल है।इस बातो से प्रभावित होकर रवि कुमार ने उन लोगो से अपने पत्नी को नौकरी दिलाने की बात कही जिसपर वो लोग कहे कि कुछ पैसा लगेगा।जिस पर रवि कुमार ने उनके खातो में दो बार पचास,पचास हजार रुपया भुगतान किया।कुछ माह बात नौकरी नहीं लगने पर अपने को रवि कुमार ठगा महसूस करने लगा और पैसा मांगने लगा।जिस पर उपरोक्त लोगों द्वारा जान माल की धमकी के साथ फर्जी मुकदमा में फसाने की बात कही जाने लगी।जिस पर प्राथी ने थाने में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने उपरोक्त लोगों के बिरुद्व,420,406,506 धारा में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा