Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Sep 25, 2024 | 8:06 PM
817
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । देश में ठगी किए गए कंपनियों और सरकार के खिलाफ बुधवार को ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन ने 22 सितंबर से दो अक्टूबर तक पीड़ित जमाकर्ता परिवार के तरफ से चलाए जा रहे जेल भरो आंदोलन के संबंध में तीन सूत्रीय संबोधित ज्ञापन एसडीएम प्रभाकर सिंह को सौंपा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष एस एन गिरि ने कहा कि देश में विभिन्न कंपनियों की ओर से ठगी का शिकार हुए लोगों के भुगतान की गारंटी अधिकार कानून अधिनियम जमा योजना पाबंदी 2019 अधिनियम के तहत प्रत्येक पीड़ित को निवेशक की जमाराशि का दो से तीन गुना सरकार भुगतान कराए। साथ ही निर्दोष एजेंटों की सुरक्षा सम्मान रोजगार और पुनर्वास का सरकार अधिकार दे। भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 111 के तहत प्रत्येक ठग व बेईमान को कड़ी से कड़ी सजा मिले। ताकि देश ठग मुक्त हो सके।
इस दौरान बिकाऊ साहनी, धनंजय ओझा, नागेन्द्र विश्वकर्मा, अखिलेश कुमार, संजय सिंह,रामदरश साहनी मृत्युंजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहें।
Topics: हाटा