हाटा/कुशीनगर। पोखरी की जमीन पर अतिक्रमण कर बनवाए गये तीन पक्के मकानों को तहसील प्रशासन ने जेसीबी की सहायता से ढ़हा दिया।
रामपुर पौटवा निवासी संजय सिंह ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिका दाखिल कर बताया था कि गांव की पोखरी संख्या 154 रकबा 0.733 हेक्टेयर पर अवैध कब्जा कर कुछ लोग अवैध मकान बना लिए हैं। जिससे गांव में जलनिकासी की समस्या के साथ ही जलसंरक्षण में भी कठिनाई आ रही है। हाइकोर्ट के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने पोखरी की जमीन की पैमाइश कराया तो गांव के आदया सिंह, गंगा सिंह व मुनेब गौड़ द्वारा बनवाए गये पक्के मकान पोखरी की जमीन में पाये गये।
अवैध कब्जा धारकों को नोटिस देने के बाद भी अवैध कब्जा नही हटा तो शुक्रवार की दोपहर बाद नायब तहसीलदार सुनील सिंह, मय फोर्स जेसीबी लेकर पहुंचे और पोखरी की जमीन पर बने तीनों मकानों को पैमाइश के बाद बने अबैध मकानों को जेसीबी से गिरा दिया गया।
लेखपाल, चंद्रप्रकाश सिंह, राधेश्याम सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे आदि मौजूद रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…