Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 4, 2024 | 6:16 PM
460
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन सिंह के कुशल मार्गदर्शन में अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार देर शाम को हाइबे पर पगरा के पास से एक कार से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी अवैध शराब की परिवहन करते समय दो अभियुक्तो को गिरफ्तार हरियाणा निर्मित कुल 410 सीसी अवैध अंग्रेजी शराब कुल 110.85 ली0 ( 190 शीशी प्रत्येक 375 एम एल व्हाइट एण्ड ब्लू प्रिमीयम विस्की व 220 शीशी प्रत्येक 180 एम एल रायल ग्रीन क्लासीक ब्लेन्डेड विस्की) के साथ बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
शुक्रवार देर शाम प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह मय टीम क्षेत्र भम्रण के दौरान हाइबे पर थे कि इसी दौरान एक एक कार मारुति सुजकी एक्स एस फोर मैरुन कलर डी एल 5सी एच 2302 आती दिखी । पुलिस ने उस गाडी को रोका तो जमा तलाशी के दौरान उक्त वाहन से जमा तलाशी के दौरान 190 शीशी प्रत्येक 375 एम एल व्हाइट एण्ड ब्लू प्रिमीयम विस्की, 220 शीशी प्रत्येक 180 एम एल रायल ग्रीन क्लासीक ब्लेन्डेड विस्की,के साथ ही अनूप कुमार पुत्र शिवनरायण पता डी-53 प्रवेश नगर मुबारकपुर डाबस निठारी सुल्तानपुरी उत्तर पश्चिमी थाना प्रेमनगर दिल्ली 8 वेस्ट व सुधीर भगत पुत्र ओमप्रकाश भगत पता रोहियार बंगलिया थाना मानसी जनपद खगड़िया बिहार हा0मु0 गुणगांव हरियाणा को गिरफ्तार कर पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर उक्त आरोपियों को न्यायल भेज दिया जहा से उपरोक्त आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया।
इस गिरफ्तारी के दौरान उ0नि0 संदीप सिंह,उ0नि0 चन्द्रभूषण पाण्डेय , का0 सतीशचंद का0 डब्लू कुमार , का0 मुकेश चौहान मौजूद रहे।
Topics: हाटा