Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 28, 2024 | 7:51 PM
617
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से रैली निकालकर नगर में भ्रमण कर मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया। जागरूकता रैली विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी रैली में लोग हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए थे। साथ ही मतदान प्रक्रिया में शत प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए उत्साहित किया।
सीएमओ डॉ सुरेश पटेरिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अमित कुमार के नेतृत्व में आशा बहुएं, एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी पहले मतदान, फिर जलपान, जागरूक मतदाता लोक तंत्र के भाग्य विधाता आदि नारों से लोगों को जागरूक करते किये।इस मौके पर सीएमओ ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है। इस अधिकार को बर्बाद न करके इसका प्रयोग करें।
इस दौरान डॉ बी प्रसाद,डॉ बीपी यादव , डॉ निधि उपाध्याय, डॉ सुरभि गुप्ता,एआरओ सत्यप्रकाश रावत,राहुल श्रीवास्तव, लाल साहब सिंह, नोडल राजकुमार चौधरी, अरविंद कुमार सिंह, बृजेश उपाध्याय, विश्वामित्र गुप्ता, देवेंद्र सिंह, सतीश सिंह सहित आशा,आंगनबाड़ी कार्यकत्री व अन्य शामिल रहे।
Topics: हाटा