Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jul 15, 2024 | 7:33 PM
969
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । ढाढा बुजुर्ग स्थित संत पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया जहां अतिथियों ने सभी चयनित छात्रों को हौसला बढ़ाया और कहा कि छात्र छात्राओं में नेतृत्व गुणों के विकास को बढ़ावा देने का मुख्य उद्देश्य है।
सोमवार को संत पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में इनवेस्टिचर सेरेमनी‘‘अलंकरण समारोह कार्यक्रम का बड़े भव्य रूप से आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सिस्टर जांसी विशिष्ट अतिथि फादर रुबेल, सिस्टर धान्या, प्रिंसिपल सिस्टर एन मेरी
के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात् बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना पर भक्तिभावपूर्ण नृत्य एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया
नव गठित छात्र संघ में हेड ब्वाय वीर प्रताप पांडेय XIA, हेड गर्ल-शिवांगी तिवारी XI B, आर्ट्स क्लब सचिव अयाना जायसवाल lX B, संयुक्त सचिव श्रेया सिंह,खेल कैप्टन आयुष कुमार सिंह, खेल उप कैप्टन धनंजय पटेल, अनुशासन कैप्टन शिवम् चौरसिया सहायक कैप्टन पल्लवी सिंह,रेड हाउस कैप्टन राहुल सिंह माही गुप्ता, ग्रीन हाउस कैप्टन रोहणी मिश्रा, सूर्य प्रताप सिंह,ब्लू हाउस कैप्टन सत्यम सिंह, येलो हाउस कैप्टन रोशनी,आयुष सिंह,चयनित किए गए।स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर एन मेरी ने नवनिर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों को पद एवं गरिमा की शपथ दिलाई। कर्तव्य पालन की शिक्षा देते हुए अपने कार्यों को ईमानदारी से करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिस्टर जांसी ने अपने संदेश में नव निर्वाचित छात्र संघ को बधाई दी एवं कर्तव्यनिष्ठ व निष्पक्ष रूप से कार्य करने प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि फादर रुबेल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी छात्रों की सफलता के शिखर पर पहुँचने की पहली सीढ़ी है, छात्रों को जिम्मेदारी अनुशासन और सेवा की भावना का विकास करने हेतु सौंपी जाती है। इसी सीढ़ी पर चढ़कर वह जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार होते हैं। प्रिंसिपल सिस्टर एन मेरी ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित छात्रसंघ को हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा अपने संदेश में कहा कि छात्र संघ के गठन से छात्रों में नेतृत्व की भावना विकसित होती और सर्वांगीण विकास होता है।
इस दौरान सिस्टर विनिता, सिस्टर लिंटा, सिस्टर क्रिस्टीना सहित सभी अध्यापक मौजूद रहे।
Topics: हाटा