Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 11, 2024 | 4:18 PM
478
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । क्षेत्र के ग्राम सभा महुई में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ प्रारम्भ हुआ। इस मौके पर गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
वैदिक मंत्रोंच्चार और भक्ति गीतों के साथ निकली कलश यात्रा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए करमहा मंदिर के तालाब में पहुंची।जहां कलश में जल भरकर पुनः कलश यात्रा मंड़प में पहुंची। इसके बाद आचार्य शुभम तिवारी व पं दिवाकर पाण्डेय ने विधि विधान से पूजन कर श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ की शुरुआत कराई।
इस दौरान यजमान रमाशंकर द्विवेदी, विद्यावती देवी, उदय नारायन द्विवेदी, नन्हे द्विवेदी, अंकित, गुलशन तिवारी, सुवास पाठक, कलावती देवी, मुन्नी देवी, मीना देवी, निधि देवी, भोली तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Topics: हाटा