Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 23, 2024 | 6:06 PM
924
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव चतुरचक में बीती रात एक व्यक्ति के घर में चोरो ने घर में घुसकर गहना रुपया उठा ले गये। गृहस्वामी ने बगल के गांव के एक व्यक्ति पर संदेह जताते हुए नामजद तहरीर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के चतुरचक निवासी राधाकृष्ण सिंह के घर शनिवार को अखंड किर्तन का आयोजन किया था बाहर किर्तन हो रहा था और घर के अंदर चोरों ने नगदी गहना सहित अन्य सामान उठा ले गये। गृहस्वामी ने बगल के गांव के एक व्यक्ति पर संदेह व्यक्त करते हुए नामजद तहरीर दिया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा