Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jul 29, 2024 | 4:04 PM
312
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय विधायक मोहन वर्मा ने रजिस्ट्री भवन निर्माण के लिए विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन ही नियम 301 के अंतर्गत मांग को प्रमुखता से रखा ।विधायक ने तहसील परिसर में उप निबंधक कार्यालय भवन के निर्माण हेतू भूमि उप निबन्धक कार्यालय हाटा के नाम अभिलेखों में दर्ज कराये जाने की मांग की । विधायक श्री वर्मा ने सदन में कहा कि उप निबन्धक कार्यालय हाटा तहसील मुख्यालय से लगभग 04 कि0मी0 दूर स्थित किराये की मकान से संचालित हो रहा है । जिसके चलते क्षेत्रीय जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
उप निबन्धक कार्यालय के निर्माण होने से आम जनमानस को सहूलियत मिलेगी । क्षेत्रीय समस्या से अवगत कराते हुए विधायक मोहन वर्मा ने कहा कि उप निबन्धक कार्यालय हाटा के नाम अभिलेख में दर्ज कर निर्माण की यथाशीघ्र कार्यवाही को पूरा किया जाए ।
Topics: हाटा