Reported By: गौतम मुनि तिवारी
Published on: Aug 25, 2024 | 7:11 PM
208
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मथौली बाजार/कुशीनगर । विकास खण्ड मोतीचक अन्तर्गत ग्राम सभा अथरहा में हाटा विधायक मोहन वर्मा एवं रामकोला विधायक विनय कुमार गौड़ ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के नाम संबोधित कार्यक्रम को सुना। पीएम मोदी ने कहा कि कर्त्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करना ही देश समाज के प्रति हमारा दायित्व है।
इस दौरान विरेन्द्र पाण्डेय, अरुण पाण्डेय,आशुतोष मिश्र उर्फ गुड्डू बाबा, चन्द्र पाल कनौजिया , रामक्यास सिंह, पवन केसरवानी, प्रधान जमुना सागर सिंह, श्रीराम कुशवाहा, संजय पाण्डेय, संजय तिवारी, मत्युजंय कुमार,अजय सिंह आदि मौजूद रहे।
Topics: हाटा