Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jan 15, 2024 | 5:35 PM
396
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । विधायक मोहन वर्मा के प्रस्ताव पर ऊर्जा विभाग ने हाटा क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगात दी है, विधायक मोहन वर्मा ने ऊर्जा मंत्री ए0 के0 शर्मा से मिलकर बदहाल बिजली व्यवस्था व गर्मी के दिनों में अघोषित बिजली कटौती से पत्र लिखकर अवगत कराया था ।
ऊर्जा मंत्री ने विधायक मोहन वर्मा के पत्र को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देश दिया । जिसके चलते हाटा उपकेन्द्र (बिजली घर ) 220/132 के0वी0 का परिवर्तक क्षमता वृद्वि कार्य हेतु 13 करोड़ 01 लाख रूपये शासन द्वारा जारी किया गया है । जिससे क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली बिजली समस्या से आमजनमानस को निजात मिलेगी वहीं निर्बाध बिजली आपूर्ति से हम सभी लाभान्वित होंगे । विधायक मोहन वर्मा ने ऊर्जा मंत्री एवं मुख्यमंत्री जी का आभार जताया है ।।
Topics: हाटा