Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Feb 15, 2024 | 6:10 PM
339
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय नगर के एक मैरेज हाल में भव्य नारी शक्ति वंदन व सदस्ता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे ने महिला कल्याण के लिए भाजपा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला । सांसद ने कहा की दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लोगो तक लाभ पहुंचाया जा रहा। इस दौरान विधयाक मोहन वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मातृ शक्ति को समाज में उचित स्थान और सम्मान दिलाये जाने हेतु चलाए जा रहे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्जवला योजना, सुकन्या योजना, लखपति दीदी योजना समेत अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई महिला जिला अध्यक्ष चंद्रप्रभा पाण्डेय ने देश व प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम मे सांसद व विधायक के द्वारा सैकड़ों लोगो को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराया गया। इस दौरान संतोष लाल श्रीवास्तव, अर्जुन गुप्ता,ज्ञान विक्रम सिंह,प्रशांत सिंह,वीरेंदर सिंह,राजन गौड़,नितिन गुप्ता, आदि मौजूद रहे।
Topics: हाटा