Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jan 30, 2024 | 8:21 PM
774
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। उपजिलाधिकारी हीरालाल के तबादले के बाद नवागत उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने सोमवार की शाम कार्यग्रहण कर लिया।
उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने कार्यग्रहण कर अधिकारियों से क्षेत्र की गतिविधियों को लेकर चर्चा कर लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी विभाग अधिकारी एवं कर्मचारियों के सहयोग से आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने एवं उनकी समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता दी जाएगी। श्री वर्मा मूलतः अयोध्या के बीकापुर तहसील के पिछौरा गांव के निवासी हैं।वह 2020 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं उनकी पहली पोस्टिंग गोरखपुर रहा उसके बाद वाराणसी जनपद में उपजिलाधिकारी पद पर कार्यरत रहें।।उसके बाद उनकी तैनाती कुशीनगर के खड्डा में अपर उपजिलाधिकारी न्यायिक रहें।
Topics: हाटा