Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Aug 14, 2024 | 6:06 PM
672
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। ढाढा स्थित संत पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नये स्टेज व बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन व मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया.
जिसके मुख्य अतिथि कैथोलिक डायोसेस गोरखपुर के धर्माध्यक्ष एवं संस्था के संरक्षक हिज एक्सीलेंसी मोस्ट रेवरेंड धर्माध्यक्ष मैथ्यू ,सुपीरियर जनरल तथा विद्यालय की अध्यक्ष वेरी रेवरेंड सिस्टर जानसी जोसेफ, खंड शिक्षा अधिकारी हाटा,शाखा प्रबंधक एसबीआई हाटा राकेश कुमार गुप्ता,वन रेंजर वन विभाग ढाढ़ा अमित कुमार श्रीवास्तव, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर नये स्टेज व बास्केटबॉल कोर्ट का फीता काटकर शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि धर्माध्यक्ष फादर मैथ्यु ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों में पढ़ने की जिज्ञासा बढाने के लिए तरह तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती है ताकि स्कूल के छात्रों में बौद्धिक क्षमता, शारिरिक क्षमता में वृद्धि हो सके।
वहीं वनाधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्कूल द्वारा यह निर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन जो छात्रों को शारीरिक शिक्षा गतिविधि और कौशल विकास के अवसर प्रदान करने के लिए समर्पण का प्रतीक है। वहीं शाखा प्रबंधक राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि विद्यालय के द्वारा निर्मित बास्केटबॉल कोर्ट छात्र छात्राओं में कौशल को निखारने के लिए बेहतरीन सुविधा प्रदान किया है। सभासद रणजीत सिंह ने छात्र छात्राओं के शारिरिक क्षमता के लिए कोर्ट निर्माण के लिए बधाई दिया।
वहीं स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर एन मेरी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।अंत में कक्षा दसवीं तथा 12वीं के टॉपर्स और जीके क्विज प्रतियोगिता में और इंडियन कांस्टीट्यूशन कंपटीशन् में टॉप करने वाले अर्चिता मिश्रा,प्राची मिश्र,अभिनव शर्मा,रौनक शाक्य, अनिकेत सिंह,अनमोल त्रिपाठी,अनुष्का तिवारी,आयांश बर्नवाल,अमितेश चौहान सहित छात्र छात्राओं को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में संत पुष्पा इंटर कालेज की प्रिंसिपल सिस्टर जोली,सिस्टर विनिता, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Topics: हाटा