News Addaa WhatsApp Group link Banner

Hata News/हाटा: विधायक की पहल पर शासन से मिली स्वीकृति, शीघ्र होगा सड़कों का निर्माण

Ved Prakash Mishra

Reported By:
Published on: Mar 18, 2023 | 4:28 PM
545 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Hata News/हाटा: विधायक की पहल पर शासन से मिली स्वीकृति, शीघ्र होगा सड़कों का निर्माण
News Addaa WhatsApp Group Link

Advertisement

हाटा/कुशीनगर। विधानसभा क्षेत्र में खराब हो चुकी सात सड़कों को फिर से बनाने के लिए विधायक मोहन वर्मा ने शासन से स्वीकृति प्रदान करा ली है। इसके लिए शासन की ओर से त्वरित आ‌र्थिक विकास योजना के तहत करीब तीन करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है।

आज की हॉट खबर- नदी में कूदने ही वाली थी रिया: कुशीनगर पुलिस की...

हाटा विधायक मोहन वर्मा ने बताया कि हाटा क्षेत्र की कई सड़के काफी समय से नहीं बनने की वजह से टुट कर खराब हो चुकी है। इसमें से प्राथमिक्ता के आधार पर ग्राम सभा विशुनपुरा से पिपरा तिवारी नहर पुल तक सीसी रोड़ का निर्माण, ग्राम सभा देवराज पिपरा में शेषनाथ तिवारी के घर से टांसफार्मर तक सीसी रोड का निर्माण, ग्राम सभा बरवा छत्तर दास में रामसुरत सिंह के घर से रामधनी के घर तक सीसी सड़क का ‌निर्माण, ग्राम सभा अनंतपुर में पंचायत भवन से काली मंदिर जाने वाले मार्ग का आरसीसी सड़क निर्माण, ग्राम सभा ‌बृंदावन अनुसूचित बस्ती से देवतहा सीवान तक आरसीसी सड़क निर्माण, ग्राम सभा सकरौली परसहीया में फागू के खेत से मुख्य सड़क तक सीसी सड़क का निर्माण और ग्राम सभा गिदहा धनहा में पीच रोड से बहादुर के घोठ्ठा तक सीसी सड़क निर्माण के लिए त्वरीत आर्थिक विकास निधी के तहत शासन से स्वीकृति करा दी गई है।

इसके लिए उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचित संजीव भारद्वाज ने संबंधित विभाग को स्वीकृति पत्र भेज कर निर्माण कार्य की कार्रवाही शुरू करने का निर्देश जारी कर ‌दिया है। विधायक ने बताया कि विधान सभा हाटा में मुलभूत सु‌विधाओं को बढ़ाने के लिए शासन स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही अन्य विकास योजनाओं को स्वीकृत करा कर जनता को सूचित किया जाएगा।

Advertisement

Topics: सरकारी योजना हाटा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking