Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Oct 10, 2024 | 5:47 PM
347
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। हाटा गन्ना सहकारी समिति के प्रबंध कमेंटी के संचालक सदस्यों के चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुआ। गुरुवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चली इस प्रक्रिया में प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा।
निर्वाचन अधिकारी गोपीनाथ पाठक ने बताया कि हाटा गन्ना समिति के चिउरहां,ढाढा बुजुर्ग,नौतन हथियागढ,पगरा,पड़री,पिपरा दौला कदम,बढ़या बुजुर्ग, बरसैना, मिश्रौली,सकरौली, हेतिमपुर में कुल 11 संचालक सदस्यों के चुनाव होना है। जहां कुल 17 पर्चे बिके जिसमें 16 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।एक पर्चा वापस नहीं आया। जिसमें चिउरहां में दो पर्चे,ढाढा बुजुर्ग में एक,नौतन हथियागढ में 1,पगरा में दो,पड़री में एक, पिपरा दौला कदम में एक,बढ़या बुजुर्ग में एक, बरसैना में दो, मिश्रौली में 1,सकरौली में तीन तथा हेतिमपुर में एक पर्चे दाखिल किए गए। वहीं सुरक्षा को लेकर नामांकन स्थल पर एस एस आई मंगेश मिश्र द्वारा कड़ा पहरा रखा गया। पुलिस ने नामांकन स्थलों के बाहर बैरिकेडिंग कर रखी थी, जिससे ज्यादा भीड़ भाड़ न हो सके। लोग नामांकन स्थलों से लगभग 100 -200 मीटर दूर ही खड़े रहे और सिर्फ नामांकन जमा करने वाले लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई।
निर्वाचन अधिकारी गोपीनाथ पाठक ने बताया कि कल शुक्रवार को सभी दाखिल नामांकन पत्रों की जांच करने के बाद सूची चस्पा कर दी जाएगी।इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी राम अशीष गौतम, जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा, बृजमोहन तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।
Topics: हाटा