Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 22, 2023 | 6:56 PM
603
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कुन्दन सिंह कसया कुशीनगर के कुशल मार्गदर्शन में अपराध व अपराधियो के एंव वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम वृहस्पतिवार को में स्थानीय थाने में पंजीकृत मु0अ0सं0 391/2023 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित चोरी हुए टैम्पो न यू पी 57एटी 6005की बरामदगी करते उपनिरीक्षक अनुराग यादव मय टीम ने दोपहर दो बजे के लगभग करमहा चौराहे से मनीष कुमार पुत्र शंकर शाह निवासी सिमरवाडा थाना पातेपुर जनपद बैशाली बिहार को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस गिरफ्तारी के दौरान उ0नि0 महेन्द्र प्रताप चौधरी भी मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा