Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 21, 2024 | 6:37 PM
483
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। कप्तानगंज थानांतर्गत लोहेपार निवासी एक व्यक्ति ने हाटा तहसीलदार व डीएम को पत्र देकर बताया कि उसी गांव के एक व्यक्ति द्वारा उनके भूमि पर न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश के बावजूद भी निर्माण कार्य किया जा रहा है।
शुक्रवार को कप्तानगंज थानांतर्गत लोहेपार निवासी सच्चिदानंद पांडेय ने डीएम,व तहसीलदार हाटा को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि तहसीलदार कोर्ट में उमेश कुमार बनाम बैजनाथ शर्मा मुकदमा अन्तर्गत धारा 35 उ0प्र0 राजस्व संहिता 2006 बावत बीते माह 19 जनवरी को आदेश पारित किया गया है।जो उक्त आदेश के विरुद्ध सच्चिदानंद पांडेय ने दिनांक छ जून को कायमी प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जहां तहसीलदार ने 19 जनवरी को हुए आदेश के विवाद को देखते हुए पूर्व पारित एक पक्षीय आदेश को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया। फिर भी विपक्षी उमेश कुमार द्वारा स्थगन आदेश को न मानते हुए प्रशासन के सह पर जबरन निर्माण कार्य किया जा रहा है। सच्चिदानन्द ने उच्चाधिकारियों से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है।
Topics: हाटा