हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी हीरालाल की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुआ।इस बैठक के दौरान मौजूद लोगों से आगामी त्यौहारों के मद्देनजर समस्याओं के बार में अवगत हुए और सम्बंधित विभाग के कर्मचारियों को समय से पुर्व समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया और इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि वर्षों से जैसे त्योहारों मनाया जाता था उसी अनुरुप त्यौहार मनावे , त्यौहारों का मतलव आपसी भाईचारा होता है। इसलिए आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए त्यौहार मनावे।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने कहा कि त्यौहार को शांति पूर्वक तरीके से मनावे अराजकता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों को गांव के महत्वपूर्ण जगहों पर सी सी कैमरा लगवाने को कहा जिस पर प्रधानों ने सहमति जताया।
इस दौरान निरीक्षक संजय शाही नगर चौकी इंचार्ज त्रिलोत्मा त्रिपाठी,एस एस आई विशाल सिंह सी बी पांडेय,सभासद मनीष कुमार रुंगटा,राजू वर्नवाल,अर्जून मौया,फणेंद्र पांडेय,डा बब्लू खान, सैफुद्दीन आलम,विनय प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान मुन्ना अंसारी, जितेंद्र सिंह, अमरनाथ गौरव,अंय मौजूद रहे।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…