हाटा/कुशीनगर। कोरोना वायरस से बचाव का सबसे बेहतर तरीका टीकाकरण ही है। लोगो के लिए टीका सरकारी अस्पतालों पर निश्शुल्क लगाया जा रहा है।अस्पताल पर आकर टीकाकरण कराने वालो की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। गुरुवार को हाटा सीएचसी पर 18 प्लस के 1 26 लोगो को कोरोंना से बचाव हेतु जहां टीके लगाए गए। वहीं 45 प्लस के 196 को कोविड का टीका लगा। टीकाकरण के दौरान 18प्लस के युवक व युवतियों में काफी उत्साह देखा गया। टीकाकरण कराने के पश्चात अंजलि मिश्रा,प्रमिता मिश्रा, सिंपल मौर्या,शिवांगी,संघमित्रा,प्रिया,प्रशांत सिंह,राकेश,विनय,हेमन्त आदि ने कहा की हम सभी कोविड के टीके को लेकर काफी समय से इंतजार कर रहे थे और उत्साहित भी थे। कोविड का टीका हम सभी के लिये बहुत सुरक्षित है। इसे अपनी बारी आने पर सभी को लगवाना चाहिये। इसका कोई साइड इफेक्ट नही है।इस दौरान सत्यप्रकाश रावत,एसटीएलएस आशुतोष मिश्र,अमित श्रीवास्तव, कामिनी विश्वकर्मा ,प्रिया सिंह,राजेश ओझा,तेजप्रताप सिंह,सीमा त्रिपाठी,सिमरीखा,सीएचओ नेहा गुप्ता,प्रीति सिंह,सपना पल,प्रियंका निषाद,चन्द्रप्रभा त्रिपाठी,राहुल श्रीवास्तव,विजयकृष्ण द्विवेदी, राजकुमार चौधरी,देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
कुशीनगर। जिले के खड्डा थाना पर तैनात सिपाहियों की आपसी बातचीत से जुड़ा कथित…
कुशीनगर। जनपद के हनुमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पनियहवा बाजार में बीती रात शातिर चोरों…
तरयासुजान, कुशीनगर। रामराज ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता तरयासुजान के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दर्शकों…
तमकुहीराज, कुशीनगर। कड़ाके की ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों के लिए तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र…