Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Feb 9, 2024 | 4:54 PM
386
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है- प्रिंसी पांडेय, नगर चौंकी इंचार्ज
आज की हॉट खबर- खड्डा: अंतर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, 225 लीटर...
हाटा/कुशीनगर। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह के निर्देश पर नगर चौंकी इंचार्ज प्रिंसी पांडेय के नेतृत्व में पुलिस बल ने किया पैदल मार्च, शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत नगर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के क्रम में नगर चौंकी इंचार्ज नगर में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया साथ ही जुम्मे के नमाज के मद्देनजर नगर चौंकी इंचार्ज प्रिंसी पांडेय मय टीम के साथ मस्जिदों पर तैनात रही तथा इसी क्रम में आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च कर, ड्रोन कैमरा द्वारा निगरानी करते हुए संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन तथा नवयुवकों की चेकिंग व पूछताछ की गई। बाजारों में स्थित प्रतिष्ठानों, दुकानदारों से वार्ता कर सुरक्षा के दृष्टिगत दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु प्रेरित किया गया, तथा क्षेत्र की जनता से आपसी सौहार्द एवं भाई-चारा बनाये रखने हेतु किसी प्रकार के अफवाहों से बचने की अपील की गयी।
इसी क्रम में बाजारों में सब्जी विक्रेताओं, दुकानदारों, रिक्शा चालकों आदि को सड़क की पटरी से उचित दूरी पर पार्किंग व दुकान आदि लगाने हेतु निर्देशित किया गया,ताकि यातायात परिचालन में कोई बाधा उत्पन्न न हो और घटना दुर्घटना से बचा जा सके।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा