Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jan 21, 2024 | 6:07 PM
565
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । रविवार को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने नगर में किया पैदल मार्च और आमजन को कराया सुरक्षा का अहसास।अयोध्याधाम में श्री राम लला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठान के दृष्टिगत रविवार को को अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने नगर भ्रमण कर आमजन को जहा सुरक्षा का अहसास कराया वही इस दौरान आमजन से वार्तालाप कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए। सुरक्षा व शांति-व्यवस्था के दृष्टिकोण से नगर की ड्रोन से निगरानी कराई गई।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह, अपराध निरीक्षक संजय कुमार शाही ,नगर चौकी इंचार्ज प्रिंसी पांडेय, उपनिरीक्षक सी बी पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।
वही पैदल मार्च के समापन के बाद नगर चौंकी इंचार्ज प्रिंसी पांडेय द्वारा नगर में स्थित मंदिरों की वस्तु स्थिति से जहां अवगत हुई वही मुख्यमार्गों के चौराहों पर वाहनों का रुटीन चेकिंग किया साथ ही बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा