Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Aug 25, 2024 | 7:25 PM
2755
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह के नेतृत्व मे अपराध व अपराधियो के व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी व अवैध रुप से संचालित हो रहे बूचड़ खानो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे रविवार को सुबह नगर में अवैध रुप से संचालित हो रहे बूचड़ खाने में छापेमारी की गई जहां छापेमारी के दौरान 42 कुंटल पड़वा ( भैसा ) का मांस व 17 राशि जिंदा पड़वा व 01 राशि जिंदा पड़ि़या व 160 अदद पड़वा ( भैसा ) के पैर का खुर,40 अदद पड़वा ( भैसा ) का चमडा व 02 अदद इलेक्ट्रानिक तराजू व 03 अदद वाट तराजू व 08 अदद लकडी़ का ठीहा ( काटने वाला ) तथा 10 अदद बांका बरामद किया गया तथा मौके से 23 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि नगर के बूचड़खाने में भारी मात्रा में गो मांस बिक्री की जा रही है जिसपर उच्चाधिकारियों के निर्देश तहसीलदार नरेन्द्र राम के की मौजूदगी में छापेमारी की कार्रवाई की गई।वही बरामद मांस को जे सी बी के माध्यम से दफन करा दिया गया।जहां गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर 660/2024 धारा 325 बीएनएस व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
वहीं मौके पर गिरफ्तार अभियुक्त फिरोज अंसारी पुत्र सौबत अली निवासी वार्ड नं0- 23 रहमतनगर हाटा
टीपू अली पुत्र अख्तर अली निवासी वार्ड नं0- 23 रहमतनगर थाना को0 हाटा,रहमुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन वार्ड नं0-23 रहमतनगर थाना को0 हाटा, खालिद अहमद पुत्र नसीम अहमद वार्ड नं0- 23 रहमतनगर थाना कोतवाली हाटा,साहिल अहमद पुत्र असमद अहमद वार्ड नं0- 23 रहमतनगर थाना को0 हाटा,आफताब आलम पुत्र मदीना आलम वार्ड नं0- 23 रहमतनगर थाना को0 हाटा,मोहम्मद कैश पुत्र लल्लू अली वार्ड नं0- 23 रहमतनगर थाना को0 हाटा, साहिबा पुत्री नसरुद्दीन निवासी वार्ड नं0- 23 रहमतनगर थाना को0 हाटा,कमरुननिशा पत्नी जियाउल्ला अली वार्ड नं0- 23 रहमतनगर थाना को0 हाटा,अंजली पुत्री नसरुद्दीन वार्ड नं0- 23 रहमतनगर थाना को0 हाटा,मैहविष पुत्री जब्बार शेख वार्ड नं0- 23 रहमतनगर थाना को0 हाटा,हस्बुनिशा पत्नी नसरुद्दीन वार्ड नं0- 23 रहमतनगर थाना को0 हाटा,
मोहम्मद रईस पुत्र अब्दुल नईम वार्ड नं0- 10 अम्बेडकर नगर थाना को0 हाटा,सनउअर पुत्र सफीउल्ला निवासी विशुनपुरा थाना को0 हाटा,इमरान पुत्र जियाउल्ला निवासी विशुनपुरा थाना को0 हाटा,सलामत अंसारी पुत्र खैरूल अंसारी निवासी पोखरभिण्डा,साद अंसारी पुत्र साबिर अंसारी पोखरभिण्डा थाना हाटा,सद्दाम पुत्र बिसमिल्ला निवासी भटहट बड़हरिया थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर,सुभान अली पुत्र इब्राहिम निवासी भटहट बड़हरया थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर,दिलहसन पुत्र आशिक अली निवासी टीला टाली थाना महुआडीह जनपद देवरिया,हुसैन पुत्र जलालुद्दीन निवासी अवरही थाना महुवाडीह जनपद देवरिया ,महबूब आलम पुत्र मोहम्मदरजा निवासी विशुनपुर भरतराय थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया,जिनत अंसारी पुत्र मोहर्रम अंसारी निवासी वार्ड नं0- 2 गौरी बाजार थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी कस्बा हाटा अनुराग शर्मा,उ0नि0 चन्द्रभूषण पाण्डेय,उ0नि0 इकराम खान,उ0नि0 सलाउद्दीन खान,उ0नि0 संतराज यादव,उ0नि0 रामविनय राय,उ0नि0 आनन्द मोहन यादव,
म0 उ0 नि0 प्रीति वर्मा सहित भारी संख्या पुलिस व राजस्व कर्मी मौजूद रहें।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा