Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jan 21, 2024 | 4:46 PM
497
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर रविवार को स्थानीय नगर में जय श्रीराम के उद्घोग्ष के साथ शान्ति पूर्वक सनातन भक्त गण बंडिल तिवारी के नेतृत्व में नगरपालिका क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली गई।
शोभा यात्रा के पहले सभी भक्त गण राम-जानकी मंदिर के प्रांगण में एकजुट हुए।इसके बाद मंदिर परिसर से शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा पुरे नगर में भ्रमण किया और भक्त गण जय श्रीराम का का जयघोष करते व बाजे की धुन पर जमकर झूमे।इस कार्यक्रम के संरक्षक पूर्व विधायक पवन केडिया ने भक्तगणों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस दौरान राजन राव,सर्वेश सिंह,दीपू वर्मा, विकास कश्यप,रितेश सिंह,धीरु बाबा, विपिन निषाद विवेक राव,सिंटू बाबा आदि मौजूद रहे।
Topics: हाटा